राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: छेद वाली नाव लेकर रेस्क्यू करने पहुंची सिविल डिफेंस की टीम, अब SDRF करेगी रेस्क्यू

सिरोही जिले के सबसे बड़े स्वरुपगंज पश्चिमी बनास बांध में पैर फिसलने से युवक गिर गया. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम भी यहां दिन भर मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. अब SDRF की टीम सर्च ऑपरेशन करेगी.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Youth drowned in Sirohi
सिरोही में पैर फिसलने से युवक गिरा डैम में

By

Published : Jan 8, 2021, 10:54 PM IST

सिरोही. जिले के सबसे बड़े स्वरुपगंज पश्चिमी बनास बांध में एक युवक के डूबने के बाद शाम से प्रशासन नहीं ढूंढ़ पाया. मौके पर सिविल डिफेन्स की टीम, गोताखोर सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद है . अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू को रोका गया है जो शनिवार सुबह की सुबह फिर से शुरू होगा.

जानकारी के अनुसार स्वरुपगंज के नई जमीन धनारी गांव में रहने वाला किकराम अपनी बहन के पास फूलाबाई खेडा भैस लेकर गया था. घर लौटते वक्त पश्चिमी बनास बांध में पैर फिसलने से किकाराम बांध में गिर गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिरोही से सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी. शुक्रवार की सुबह सिविल डिफेंस की टीम दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. बांध में जाने के लिये नाव नहीं होने की वजह से सिविल डिफेंस की टीम को भी नाकाम दिखी. केर बांध से नाव मंगवाई गई. तीन घण्टों के इंतजार के बाद मौके पर नाव पहुंची और फिर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. लेकिन क्षतिग्रस्त नाव की वजह से उसमें भी पानी भरने लगा जिसकी वजह से सिविल डिफेंस टीम रेस्क्यू नही कर पाई.

पढ़ें-सिरोही: अधेड़ ने पेड़ पर लटक कर की आत्महत्या

इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया है जो शनिवार की सुबह पहुंचने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेगी. वहीं लापता किकाराम के परिजन मौके पर बैठे हुए रो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details