सिरोही. मंत्री सुखराम बिश्नोई बुधवार को सिरोही जिले के माउंट आबू दौरे पर रहे. जहां, उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी. वहीं, इस मौके पर आबू रोड पंचायत समिति के प्रधान लालाराम गरासिया ने क्षेत्र की समस्या बताते हुए कहा कि नई पंचायत समिति भंवरी बनने के बाद उसमें आबूरोड के पाबा और उपला खेजड़ा पंचायत को भी जोड़ दिया गया है, जिससे वहां के लोगों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
क्षेत्रीय समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने मंत्री सुखराम बिश्नोई को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को सिरोही जिले में मंत्री सुखराम बिश्नोई जिले के माउंट आबू दौरे पर रहे. जहां, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान जिले के पंचायत समिति के प्रधान ने मुख्य समस्या को मंत्री के सामने रखा और समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की.
पढ़ें- आर्टिकल 370 को हटाना मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : सांसद बाबा बालकनाथ
प्रधान लालाराम की ओर से दिए गए ज्ञापन पर मंत्री ने जिला कलेक्टर से समस्या का समाधान करने और ज्ञापन उन्हें सौपने को कहा. जैसे ही प्रधान लालाराम गरासिया कलेक्टर के पास गए तो उन्होंने कलेक्टर से कहा कि हमारी समस्या का समाधान करें और हमारी मांगे मानें नहीं तो हम धरना देंगे. जिस पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि 'अरे सरकार आप धरना मत दीजिए आप तो अपनी बात कहिये'. गौरतलब है कि नई पंचायत समिति भावरी बनने के बाद आबूरोड की कुछ ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत भावरी में जोड़ दिया गया.