राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से मिर्च से भरे ट्रक में लगी आग, धुं-धुं कर जला ट्रक - आबूरोड रीको थाना क्षेत्र

सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के औद्योगिक इकाई क्षेत्र में एक मिर्च से भरे ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक और इसमें रखी मिर्च खाक हो गई.

Truck loaded with red Chili caught fire
मिर्च से भरे ट्रक में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2023, 6:25 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के औद्योगिक इकाई क्षेत्र में एक मसाले की इंडस्ट्री के बाहर मिर्ची से भरे ट्रक में आग लग गई. आग इलेक्ट्रिक तारों की चपेट में आने से लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसमें ट्रक और मिर्च जलकर खाक हो गई. मौके पर पहुंची गेल इण्डिया और नगरपालिका की दमकल ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.

रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ से लाल मिर्च से भरा ट्रक रीको के एक मसाला बनाने वाली इकाई में आ रहा था. तभी शनिवार दोपहर करीब 2 बजे इकाई के बाहर ट्रक में रखे बोरे तारों की चपेट में आ गए और विद्युत लाइन के आपस में टकराने से चिंगारी निकली, जिसके चलते बोरों में आग लग गई. आग लगते ही ट्रक चालक कूद गया. घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर कानाराम सीरवी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पंहुचा और मौके से लोगों को दूर कर दमकल को बुलाया गया.

पढ़ें:उदयपुर में सेना के ट्रक में लगी आग, जवानों ने कूदकर बचाई जान...वाहन में था गोला-बारूद, आग बुझाने के बाद यातायात बहाल

सूचना मिलते ही गेल इण्डिया और नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची और करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक ट्रक और मिर्च जलकर खाक हो चुके थे. ट्रक चालक फौजाराम मेघवाल ने बताया कि ट्रक में करीब 140 बोरे भरे थे, जो 6 टन के थे. जूनागढ़ से मिर्च आबूरोड लाया जा रहा था. तभी बोरे तारों से टकरा गए और हादसा हो गया.

पढ़ें:चूरू में केमिकल भरे ट्रक में लगी आग, बाल-बाल बचे चालक और परिचालक...देखें वीडियो

नवदीप फूड प्रोडेक्ट इकाई के दिनेश पुरोहित ने बताया कि हादसे ने करीब 11 लाख की मिर्च जलकर खाक हो गई. उधर मौके पर पहुंचे मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय ने कहा कि रीको प्रबंधन से लम्बे समय से एसोसिएशन दमकल के वाहन की मांग रहा है. रीको औद्योगिक इकाई क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में इंडस्ट्री है. साथ ही आवासीय कॉलोनी भी है. उसके उपरांत भी रीको प्रबंधन दमकल की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details