सिरोही.लोकसभा चुनावों को लेकर रणभेरी बज चुकी है और उसी को लेकर नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाना लगा हुआ है. ऐस में कांग्रेस ने बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए कांग्रेस से बागी हुए करीब 12 निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस का एसोसिएट सदस्य बना लिया है. उन्हीं में से एक विधायक सिरोही के संयम लोढ़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है.
लोढा ने कहा कि देश में जिस प्रकार से लोगों पर सरकार का खतरा बना हुआ है उसको बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद भाजपा के देवजी पटेल पिछले 10 सालों से क्षेत्र के सांसद हैं पर क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य नहीं किया ना ही उनके नाम कोई बड़ी उपलब्धि है, उनके नाम सिर्फ एक ही उपलब्धि है कि उन्होंने सिरोही रोड रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पिंडवाड़ा रख दिया. इसके अलावा उनकी कोई भी उपलब्धि बीते 10 सालों में देखने को नहीं मिली.