राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः अवैध पिस्टल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 8 जिन्दा कारतूस बरामद - सिरोही में 8 जिन्दा कारतूस बरामद

सिरोही जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 8 जिन्दा कारतूस और एक कार भी जब्त की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

सिरोही में तीन आरोपी गिरफ्तार, Three accused arrested in Sirohi
पिस्टल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 7:22 PM IST

सिरोही. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पिस्टल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे 8 जिन्दा कारतूस और एक कार भी जब्त की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.

पढ़ेंःस्वयंसेवक पर फायरिंग मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर को जेल भेजने से नाराज भाई ने ही किया था हमला

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले में अवैध कारोबार, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिला स्पेशल टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक कार जो उदयपुर से सिरोही की ओर आ रही है उसमे हथियार हो सकता है. जिसपर टीम के प्रभारी चंपाराम के नेतृत्व में पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी की गई और एक कार को रुकवाया गया.

पढ़ेंः 'मंदिर निर्माण और RSS के खिलाफ सांप्रदायिक वातावरण बना रही कांग्रेस'...धारीवाल ने दिया ये जवाब

तलाशी के दौरान कार से एक पिस्टल मिली जिसका कोई लाइसेंस नहीं था साथ ही आठ जिन्दा कारतूस भी मिले. पुलिस ने कार में सवार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पिस्टल, जिन्दा कारतूस और कार को भी जब्त कर लिया.

पकडे़ गए आरोपियों में सिरोही जिला निवासी देवीसिंह चौहान, नया सानवाड़ा, जितेंद्र सिंह वीरवाड़़ा, प्रवीण उर्फ पिंटू भील शामिल है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details