राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

माउंटआबू में पारा एक ही दिन में 7 डिग्री गिरा (Temperature Falls in Sirohi ) है. अब यहां तापमान -2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. एक तरफ जहां ठंड से लोग कांप रहे हैं वहीं हिल स्टेशन घूमने आए सैलानी मौसम में आए इस ट्विस्ट से बेहद खुश हैं. राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather forecast) की बात करें तो IMD ने 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Sirohi
जमा माउंटआबू! पारा -2

By

Published : Jan 9, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:16 AM IST

सिरोही: प्रदेश में मौसम का हाल पल पल बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते माउंट आबू में लगातार पारे में उतार चढ़ाव देखने को मिल (Temperature Falls in Sirohi ) रहा है. 6 जनवरी को पारा 9 डिग्री था जो 7 जनवरी को 6 डिग्री गिरकर 3 डिग्री पर आ गया था. 8 जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी पारा 5 डिग्री पर आ गया तो आज 9 जनवरी रविवार को फिर से गिर गया.

आज रविवार को तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली 7 डिग्री तक पारा एक ही दिन में गिरा और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है वहीं पर्यटक घूमने का मजा ले रहे है.

जमा माउंटआबू! पारा -2
बीती रात वर्ष 2022 की सबसे सर्द रात रही जब न्यूनतम तापमान माईनस 2 डिग्री तक चला गया. पारे में गिरावट के बाद अलसुबह घरों व होटलों के बाहर खड़ी कारों छत पर बर्फ की मोटी परत देखने को मिली. माउंट आबू घूमने आए पर्यटक अपनी कार पर बर्फ जमीं देख रोमांचित हो उठे. वहीं मैदानी इलाकों में भी बर्फ जमीं पाई गई. पारे में गिरावट के बाद सर्द हवाओं ने माउंट आबू को जकड़ लिया है. स्थानीय लोगों की दिनचर्या में इसका खासा असर पड़ा है. लोग देर तक घरों में दुबके हैं. वही सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

वहीं माउंट आबू पहुंचे पर्यटकों को ये मौसम लुभा रहा है. वही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे चाय की चुस्कीयों हुए गर्म व्यंजनों का सहारा ले रहे है. उधर अगले दो दिन तक मौसम ऐसा ही रहना का अनुमान लगाया जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

अभी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला-IMD

राजस्थान में देर रात प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो सुबह तक चल रहा है. मौसम विभाग की मानें, तो राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय (Western disturbance active) होने के चलते 9 जनवरी तक बारिश होती रहेगी. इसे लेकर 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert in Rajasthan) किया गया है. इससे पहले शुक्रवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details