राजस्थान

rajasthan

राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर पुलिस की मौजूदगी में पर्यटकों से अवैध वसूली, Video Viral

By

Published : Nov 17, 2020, 10:59 PM IST

सिरोही जिले में पर्यटकों से अवैध वसूली का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस चौकी के सामने पर्यटकों से अवैध वसूली की जा रही है. मामले को लेकर एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.

sirohi police took money from tourists illegally,  Sirohi News
पर्यटकों से अवैध वसूली का वायरल वीडियो

सिरोही.राजस्थान-गुजरात सीमा पर आबूरोड रिको थाना क्षेत्र के एक चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस चौकी के सामने कुछ लोगों की ओर से पर्यटकों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. पुलिस चौकी के सामने ही पुलिसकर्मियों के साथ कुछ लोगों की ओर से गाड़ियों से अवैध रूप से वसूली की जा रही है. वीडियो में पुलिसकर्मी खुद मौजूद रहकर गाड़ियों से वसूली करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पर्यटकों से अवैध वसूली का वायरल वीडियो

बता दें कि दीवाली के त्योहार को लेकर माउंट आबू घूमने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. ऐसे में राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक चौकी पर पर्यटकों से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में गाड़ियों से वसूली की जा रही है. इस वीडियो में चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी साफ मौके पर मौजूद दिखाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार मामले को लेकर एसपी पूजा अवाना ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details