राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी - सिरोही न्यूज

सिरोही में गुरुवार को चार साल के बच्चे बच्चा खेत पर खुला बोरवेल में गिरने का मामला सामने आया है. वहीं जानकारी के अनुसार बच्चा 15 फीट तक की गहराई में अटका हुआ है. पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी को बुलाया गया और बोरवेल के पास में ही खुदाई की जा रही है.

4-year-old innocent dropped in open borewell,  खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय मासूम
खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय मासूम

By

Published : Dec 5, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 4:41 PM IST

सिरोही.शिवगंज पुलिस थाने के छीबागांव में खुले बोरवेल में एक चार वर्षीय मासूम खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिर गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. उसके तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर रेस्क्यु टीम की मदद से बच्चे को बाहर निकालने को लेकर प्रयास जारी है.

खेलते-खेलते खुले बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय मासूम

जानकारी के अनुसार जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र में छीबागांव में एक खेत पर खुला बोरवेल था. जहां खेत पर एक परिवार का एक चार वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते अनजाने में बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल मे गिरने की आवाज आने पर परिवार मौके पर पहुंचे और चिल्लाने लगे. उसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ेंः Resident strike: 40 मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े, हद तो तब हो गई जब 1 मरीज ने दम तोड़ दिया

लोगों ने घटना की जानकारी विधायक सयंम लोढा को दी. चूंकि सयंम लोढा निजी कार्य से कोटा गए हैं. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलने की शिवगंज से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यु के प्रयास शुरू किए. पुलिस द्वारा मौके पर जेसीबी को बुलाया गया और बोरवेल के पास में ही खुदाई की जा रही है. पुलिस द्वारा मौके पर लोगों को बोरवेल से दुर रखा जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि बच्चा 15 फीट तक की गहराई में अटका हुआ है.

पढ़ेंः होमगार्ड साहब 8वीं क्लास की फर्जी मार्कशीट लगाकर 21 साल तक नौकरी कर लिए, अब पकड़े गए

मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा ऑक्सीजन और पानी की लगातार सप्लाई की जा रही है. आपदा राहत प्रबधंन की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. प्रशासन द्वारा बच्चे को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर राहत कार्य किया जा रहा है. बोरवेल में गिरा बच्चा सुरक्षित है. रेस्क्यू को लगभग तीन घंटे हो गए और अभी भी राहत का कार्य जारी है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details