सिरोही.जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में नितोड़ा के पास बुधवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए राजकीय अस्पताल स्वरूपगंज ले जाया गया. फिलहाल, सभी जख्मी इलाजरत हैं. स्वरूपगंज थाने के हेड कांस्टेबल भूरी सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर खरीदारी के लिए बावरली से लोग ऑटो में सवार होकर स्वरूपगंज बाजार में आ रहे थे, तभी नितोड़ा के पास सड़क पर गड्ढे में ऑटो का एक पहिया फंस गया. ऐसे में अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.
ऑटो के पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पलटे ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद से सभी जख्मियों को उपचार के लिए स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में कुल 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं, जिनका फिलहाल उपचार चल रहा है.