राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी 14 अक्टूबर को करेंगे सिरोही मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण - सिरोही में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

सिरोही में मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को (Sirohi medical college virtual inauguration) करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. कॉलेज के साथ ही 360 बेड का अस्पताल भी शुरू हो जाएगा.

Sirohi Medical college Inauguration
प्रधानमंत्री मोदी 14 अक्टूबर को करेंगे सिरोही मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

By

Published : Oct 11, 2022, 9:47 PM IST

सिरोही. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को सिरोही मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण (Sirohi medical college virtual inauguration) करेंगे. यहां जल्द ही 100 मेडिकल स्टूडेंट्स का पहला बैच शुरू किया जाएगा. कॉलेज के साथ 360 बेड का अस्पताल भी शुरू किया जाएगा.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 14 अक्टूबर को देशभर में 100 मेडिकल कॉलेज शुरू करने के अंतर्गत सिरोही मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण होगा. हालांकि अभी तक पीएमओ से कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया है. केंद्र-राज्य के 60-40 शेयर में बने सिरोही मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष से पहला बैच शुरू हो जाएगा. कॉलेज के लिए जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के तौर पर तैयार कर लिया गया है.

पढ़ें:14 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे धौलपुर मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण

मेडिकल कॉलेज की जरूरतों के अनुसार अस्पताल में 360 बेड, 5 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थियेटर, 10 क्लिनिकल विभाग और 4 नॉन क्लिनिकल विभाग शुरू किए गए हैं. पीएमओ अश्विन मौर्य ने जानकारी दी कि 100 स्टूडेंट के पहले बैच की पढ़ाई के लिए व्यवस्था पूरी कर ली गई है. पहले बैच के पहुंचने से पहले लाइब्रेरी, लेक्चर थीएटर, लेबोरेटरी, प्रशासनिक खंड का निर्माण पूरा कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details