सिरोही. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर को सिरोही मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण (Sirohi medical college virtual inauguration) करेंगे. यहां जल्द ही 100 मेडिकल स्टूडेंट्स का पहला बैच शुरू किया जाएगा. कॉलेज के साथ 360 बेड का अस्पताल भी शुरू किया जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत 14 अक्टूबर को देशभर में 100 मेडिकल कॉलेज शुरू करने के अंतर्गत सिरोही मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण होगा. हालांकि अभी तक पीएमओ से कार्यक्रम का शेड्यूल जारी नहीं किया है. केंद्र-राज्य के 60-40 शेयर में बने सिरोही मेडिकल कॉलेज में इसी वर्ष से पहला बैच शुरू हो जाएगा. कॉलेज के लिए जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के तौर पर तैयार कर लिया गया है.