सिरोही. जिले के आबूरोड में उपखंड अधिकारी ने एक औद्योगिक इकाई को सील किया है. उपखंड अधिकारी ने औद्योगिक इकाई में कोरोना के अधिक मरीज पाए जाने पर इकाई को सील करने की कार्रवाई की है. इस दौरान तहसीलदार रामस्वरूप जौहर, आरआई सुखराम चारण सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार आबुरोड में एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हो रही है.
दो दिन पूर्व आए कोरोना पॉजिटिव में रिको के पिस्टन औद्योगिक इकाई में 27 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. इसी प्रकार रविवार को उपखंड अधिकारी गौरव सैनी ने आदेश जारी करते हुए शहर के रीको इंडस्ट्रीरियल एरिया में स्थित पिस्टन औद्योगिक इकाई को सील किया है.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, एक ही दिन में 1450 नए केस आए सामने, 80,227 पर पहुंचा आंकड़ा