माउंट आबू (सिरोही). जिले के माउंट आबू के सीआरपीएफ की आंतरिक सुरक्षा अकादमी को वर्ष 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के अवार्ड से नवाजा गया है. इसके लिए दिल्ली के निकट गुरुग्राम में आयोजित केंद्रीय सुरक्षा बल के 82वीं वर्षगांठ के अवसर पर माउंट आबू के आईजी अरुण कुमार को इस अवार्ड से सम्मानित गया.
उल्लेखनीय है कि पूरे भारत देश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो अकादमी चार केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय आठ रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण संस्थान और अन्य प्रशिक्षण केंद्र हैं. पूरे देश में कुल मिलाकर 22 संस्थान कार्यरत हैं. उनमें से माउंट आबू की आंतरिक सुरक्षा अकादमी को साल 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए समानित किया गया है, जो प्रदेश के साथ साथ देश के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए भी गौरवान्वित होने का क्षण है. इसी गौरवान्वित क्षण को माउंट आबू के सीआरपीएफ की आंतरिक आंतरिक सुरक्षा अकादमी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और जवानों को परिचित कराने के लिए कार्यक्रम का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बल के आईजी अरुण कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सब एक टीम वर्क का ही सुखद परिणाम है कि हमें एक राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है.