राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही के कई हिस्सों में हुई जमकर बारिश, आबूरोड-रेवदर मार्ग हुआ बाधित

सिरोही के आबूरोड, स्वरूपगंज, पिण्डवाड़ा सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. बारिश के बाद कई जगह सड़के पानी से लबालब हो गई और कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई. तेज बारिश के बाद आबूरोड का चनार और बगेरी बांध ओवरफ्लो हो गया, जिसके चलते झाबुआ नदी में पानी की तेज आवक हुई, जिससे आबूरोड-रेवदर मार्ग बाधित हो गया. वहीं वाहनों की लम्बी कतार सड़को पर देखने को मिली.

सिरोही की खबर,  sirohi news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  सिरोही में बारिश,  सिरोही का तापमान,  आबूरोड में तेज बारिश
जमकर हुई बारिश

By

Published : Sep 6, 2020, 7:36 PM IST

सिरोही. जिले में मौसम विभग के बारिश के अलर्ट के बाद रविवार दोपहर को जिले के कई हिस्सों में जमकर मूसलधार बारिश देखने को मिली. इसके साथ ही जिले के आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा सहित अन्य हिस्सों में बारिश का दौर देखने को मिला. बारिश इतनी तेज थी कि कई जगह सड़कों पर पानी बहने लग गया. वहीं बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुल गई.

आबूरोड-रेवदर मार्ग हुआ बाधित

तेज बारिश के बाद आबूरोड चनार, बगेरी के बांध ओवरफ्लो हो गए. बांध के छलकने के बाद सारा पानी गिरवर की झाबुआ नदी में आ गया. तेज पानी की आवक के बाद नदी का वेग बढ़ गया जिसके चलते आबूरोड-रेवदर मार्ग बंद हो गया. मुख्य मार्ग बंद होने के कारण लोग फंस गए. वहीं वाहनों की लम्बी कतार नदी के दोनों किनारे पर लग गई.

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: डेयरी प्रशासन के सामने बड़ी परेशानी, 350 करोड़ रुपए का घी बर्बाद होने की कगार पर

वहीं सिरोही में अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है. हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम सुहावना बना हुआ है. जिले के बांधों में पानी की लगातार आवक हो रही है. उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details