सिरोही. नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर भाजपा द्वारा देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. उसी को लेकर रविवार को सिरोही जिले के स्वरूपगंज में भी समर्थन सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जोश-जोश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी असभ्य भाषा से सम्बोधित कर गए.
नेता प्रतिपक्ष के बिगड़े बोल, राष्ट्रपिता को असभ्य भाषा से किया सम्बोधित अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने एक बार फिर अपने बिगड़े बोल से विवाद खड़ा कर दिया है. सीएए के समर्थन में सभा को सम्बोधित करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जिस तरह से संबोधित किया वो काफी असभ्य भाषा थी.
पढे़ंःस्पेशल: नागौर में स्थित चबूतरा जहां से नेहरू ने की थी पंचायती राज की व्यवस्था की घोषणा
सभा को सम्बोधित करते हुए कटारिया ने कांग्रेस को भी जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राज को खाने वाले लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए मां भारती के दो टुकड़े कर दिए. पाकिस्तान को देश बनाया और हमको (भारत) को धर्मशाला बनाया. फिर भी हमने इसको बर्दाश्त किया. हमने विरोध नहीं किया. कटारिया ने सीएए के समर्थन में कहा कि इस देश में रहने वाले किसी भी समुदाय को अब घबराने की जरूरत नहीं है.
पढे़ंःकुछ तो कर दो! न जाने कब और कहां से टिड्डियों के आने का समाचार मिल जाए
गौरतलब है कि गुलाबचंद कटारिया अपने भाषणों को लेकर अक्सर विवादों में रहते है. सीएए के समर्थन मे कि गई इस सभा में विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.