राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीत के बाद कांग्रेसियों में खुलकर सामने आई गुटबाजी, विधायक संयम लोढ़ा का फूंका पुतला - sanyam lodha

एक तरफ जहां कांग्रेस जीत की खुशी मना रही थी तो दूसरी तरफ कांग्रेस समर्थकों ने जीत की खुशी के बाद विधायक संयम लोढ़ा पर आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका. वहीं, नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने कहा कि विधायक संयम लोढ़ा के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ काम किया, लेकिन जनता ने उनको नकार दिया.

कांग्रेस में गुटबाजी, sanyam lodha, sirohi

By

Published : Aug 6, 2019, 9:37 PM IST

सिरोही. आबूरोड नगर पालिका वार्ड 13 के उपचुनाव परिणाम मंगलवार को घोषित हुए. जिसके बाद जहां समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई तो दूसरी तरफ कांग्रेस की गुटबाजी भी सामने आ गई. जहां जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

विधायक संयम लोढ़ा का फूंका पुतला

जिले में कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है. मंगलवार को आबूरोड नगर पालिका उपचुनाव में परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई तो उसके बाद संयम लोढ़ा का विरोध भी सामने आया. जहां जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में सिरोही के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोढ़ा पर आरोप लगाते हुए अमित जोशी ने कहा कि विधायक के समर्थकों और पार्टी के पार्षदों ने कांग्रेस के खिलाफ काम किया और कांग्रेस के प्रत्याशी को हराने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी को मैदान में उतारा.

पढ़ें:साक्षी के बाद अब झुंझुनू की 'उमंग' का वीडियो वायरल, कहा - परिजन उसे परेशान नहीं करें

लेकिन जनता ने उनका साथ दिया नहीं दिया और कांग्रेस का समर्थन कर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को विजयी बनाया. वहीं, जीत के बाद कांग्रेस समर्थकों ने जोशी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी भी उभर कर सामने आई और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details