सिरोही. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अनादरा रोड पर रविवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया. इसमें एक टैंकर और कंटेनर में भिड़ंत हो गई, भिड़ंत के बाद टैंकर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि टैंकर में ज्वालनशील पदार्थ भरा होने के चलते आग लगी. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस दमकल व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें:जयपुर: नए वित्तीय वर्ष से नगर निगम लागू करेगा नए टैक्स, सालाना 10 करोड़ राजस्व मिलने की उम्मीद
जानकारी के अनुसार जिले के अनादरा रोड पर जयपुर की ओर जा रहे एक टैंकर में मिथाइल अल्कोहल भरा हुआ था. तभी सामने से आ रहे कंटेनर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के चालक बाहर निकल गया, लेकिन. टैंकर का खालासी फंस गया. हादसे के दौरान लगी आग लग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई और हादसे की सूचना पुलिस व दमकल को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घायल टैंकर के खालासी को बाहर निकलकर अस्पताल भेजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.
पढ़ें:बहुचर्चित ओमप्रकाश मीणा हत्याकांड मामला...आरोपी कमल सिरसी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं, हादसे के बाद प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. हादसे के बाद आग बुझाने तक यातायात को भी रोका गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया. आग लगने वाले स्थान से कुछ दूरी पर ही एक पेट्रोल पंप था.