सिरोही. जिले में अलग-अलग जगह नदी में नहाते समय तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.
पहली घटना को लेकर पिण्डवाड़ा थाने के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि विरोली गांव में बकरियों को चरा रहा 11 वर्षीय बच्चा पानी पीते समय पैर फिसलने से तालाब के गहरे पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत गई. हादसे में विरोली गांव का भीमाराम उम्र 11 साल पुत्र नाथा राम देवासी की मौत हो गई. इसी प्रकार शिवगंज उपखण्ड के पालड़ी एम थानाधिकारी प्रभु राम ने बताया कि गोल निवासी ईश्वरलाल उम्र 21 साल पुत्र गोपाराम मीणा परिजनों के साथ गौतम ऋषि मंदिर में प्रसादी कार्यक्रम में गया हुआ था. वहां वह नदी में नहाने के लिए उतर गया, नहाते समय अचानक वह पानी में डूब गया तथा मौत हो गई.
पढ़ें:बसेड़ी के पुरापाटौर तालाब में नहाते समय 2 बालक गहरे पानी में समाए, गई जान
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज तहसीलदार नीरज कुमारी थानाधिकारी तथा पालडी एम थानाधिकारी प्रभु राम घटनास्थल पर पहुंचे. वहां पहले गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढने का प्रयास किया. काफी देर तक नहीं मिलने पर सिरोही से सिविल डिफेंस की टीम को बुलवाया गया. सिविल डिफेंस की टीम ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को गहरे पानी से बाहर निकाला. इधर पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के अजारी गांव स्थित एसाऊ नदी में रविवार शाम को नहाते समय अजारी निवासी गोविंद उम्र 20 साल पुत्र शिवराम गहरे पानी में चला गया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
पढ़ें:कोटाः खदान में नहाते समय पैर फिसलने से 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत
युवक की डूबने की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा थाने के सीआई चंपालाल, हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश दल सहित घटनास्थल पहुंचे तथा गोताखोरों की मदद से करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. गोताखोर जब तक शव को बाहर निकालते, तब तक अंधेरा होने के कारण पुलिस ने शव को पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सोमवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.