राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिल स्टेशन माउंट आबू में सैलानियों को सुहाने लगा है सर्द मौसम, न्यूनतम पारा 13 डिग्री पर पहुंचा

प्रदेश में राज्य के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब सर्दी का असर दिखाई देने लगा है. माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. हिल स्टेशन पर सोमवार को पारा 2 डिग्री तक गिरा और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.

By

Published : Nov 4, 2019, 12:30 PM IST

सिरोही, drop in temperature

सिरोही.जिले में र्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद सर्दी का असर दिखने लगा है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, इस मौसम में सैलानियों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है.

माउंट आबू में दिखाई देने लगा सर्दी का असर

सर्दी के मौसम में चाय की चुस्कियां लेते, धूप सेकते और गर्म कपड़ों से लदे पर्यटक सुबह-सुबह सर्द मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. हिल स्टेशन के आकर्षण का केन्द्र नक्कीलेक पर सुबह का अद्भुत नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाला होता है.

पढ़ें:प्रदेश के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी बरसे बदरा, बढ़ी ठंडक

इस मौसम में स्थानीय लोगों की दिनचर्या पर खासा असर दिखाई देने लगा है. माउंट आबू सहित सिरोही जिले में कई स्थानों पर बारिश हुई है. जिसके चलते कई जगहों पर फसल के नुकसान की स्थिति भी पैदा हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details