सिरोही. जिले के आबूरोड क्षेत्र में एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार सहित उसी के परिवार के चार लोग घायल हो गए. घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है.घटना के बाद आस पास मौजुद लोगों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार केंन्द्र पहुंचाया.लेकिन हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया.
जिला परिषद सदस्य के बेटे ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो बच्चों सहित चार लोग घायल
आबूरोड क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक पर जा रहे युवक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए.जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
जहां उनका उपचार जारी है.जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के तलवार नाका में जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत के बेटे ने तेज़ रफ़्तार से कार चलाते हुए बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी के बाइक के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने हादसे की जानकारी 108 को दी. जानकारी मिलते ही 108 मौके पर पहुंची.जिसके बाद घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार केंन्द्र से ईएमटी अशोक मीणा ने प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही जिला अस्पताल रैफर कर दिया. हादसे में 2 बच्चों सहित पति पत्नी घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.