सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना में गुजरात के मुंद्रा से पानीपत जाने वाली क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में सेंधमारी की घटना का पर्दाफाश हुआ है. सदर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए किवरली गांव में एक खेत से जा रही पाइपलाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल की चोरी पकड़ी है. मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिसपर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू की गई है.
मामले में खेत मालिक की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है. सदर थानाधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र से जाने वाली आईओसी पाइपलाइन से क्रूड ऑयल की चोरी हो रही है. जिसपर पूरे क्षेत्र से गुजरने वाली पाइपलाइन पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार शाम को पेट्रोलिंग गार्ड भुराराम ने सूचना दी कि मुंद्रा पानीपत पाइपलाइन में किवरली स्थित एक खेत में गड्डा है. गड्डे के आसपास क्रूड ऑयल फैला हुआ है. सूचना पर आईओसी के अधिकारी पप्पू व कन्हैया लाल मीना लोकेशन पर पहुचें.