राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : माउंट आबू में मगरमच्छ आने से हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा - हिल स्टेशन

सिरोही जिले के माउंट आबू के देलवाड़ा रोड पर एक मगरमच्छ आने की सूचना मिली. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची.

सिरोही की खबर, Forest department

By

Published : Sep 22, 2019, 7:26 PM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू के देलवाड़ा से आर्य गुरुकुल की तरफ जाने वाले मार्ग पर रविवार को मगरमच्छ आने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. यह मगरमच्छ आबादी वाले इलाके के नजदीक पहुंच गया था. मगरमच्छ के आने की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ के रेस्क्यू का प्रयास किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा जा सका.

मगरमच्छ आने से मचा हड़कम्प

जानकारी के अनुसार हिल स्टेशन के माउंट आबू में देलवाड़ा रोड पर एक मगरमच्छ आ गया. मगरमच्छ आबादी के करीब पहुंच गया था. वहीं मौके से गुजर रहे लोगों में मगरमच्छ को देख हड़कम्प मच गया और उसकी सूचना वन विभाग को दी गई.

पढ़ें- निजी विद्यालय को मात दे रहा यह राजकीय विद्यालय, साल में केवल तीन दिन ही होती है स्कूल की छुट्टी

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन मौके पर पानी होने की वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर दिया गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही.

मगरमच्छ को पकड़ने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को माउंट आबू के टैवर्स टैंक में सुरक्षित छोड़ दिया. इस रेस्क्यू के दौरान उप वन संरक्षक बालाजी करी के निर्देशन में रेंजर महेंद्र कुमार सक्सेना, रेंजर भरत सिंह, सहायक वनपाल राजेश बिश्नोई, मोहन राम चौधरी और रेस्क्यू टीम के महेंद्र दान, राजकुमार परमार, शिवा राणा रमेश भाई, महेंद्र सिंह परमार अन्य मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details