सिरोही. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मंगलवार को सिरोही दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले के शिवगंज में भाजपा के पदाधिकारियों की निकाय चुनाव को लेकर बैठक ली. साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पदाधिकारियों से फीडबैक लिया. वहीं, बैठक के बाद सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार की निकाय चुनाव को लेकर शुरू से ही नियत खराब रही है और वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है.
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सबसे पहले प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष झगड़ा खड़ा किया और उसके बाद धर्म, जाति और पंथ के आधार पर वार्ड का परिसीमन किया, जिससे वार्ड कांग्रेस के अनुकूल बने. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस हाइब्रिड प्रणाली को लेकर आई, जिससे बाहर का व्यक्ति भी मेयर और अध्यक्ष बन सके. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में 63 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पार्षद के चुनाव से लेकर चेयरमैन के चुनाव तक 10 दिन का समय लिया है.