सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बुधवार को बीसूका की बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारी विशेष ध्यान देते हुए लक्ष्यों के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करें. बुधवार को कलेक्टर परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीसी रूम में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक में निर्देश दे रहे थे. जिला कलेक्टर ने बीसूका कार्यक्रम में लक्ष्यों के विरुद्ध माह अक्टूबर, 2020 तक प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि विभागों द्वारा लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति कम अर्जित की गई है. उन विभागों को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण लक्ष्य करने के निर्देश दिए. साथ ही जिन विभागों को लक्ष्य आवंटित नहीं किए गए है, उन विभागों को विभागीय लक्ष्यानुसार प्रगति सुनिश्चित करें.
लक्ष्य के विरुद्ध कम प्रगति पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति में तेजी लाए. जिला कलेक्टर ने चिकित्सा, वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुजा निगम के अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर इसे गंभीरता से लेते नोटिस जारी करने के आयोजना अधिकारी को निर्देश दिए हैं.
आबूरोड में दूसरे दिन 35 प्रत्याशियों ने नामांकन किए प्रस्तुत
सिरोही जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड नगर पालिका में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है. बुधवार को 35 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान तहसील परिसर में प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे. तहसील परिसर में नामांकन भर रहे प्रत्याशियों की आवाजाही देखने को मिली. वहीं कोरोना के चलते इन चुनावों में बिना किसी ढोल बैंड के प्रत्याशी अपना अपना नामांकन जमा करवा रहे हैं.
बुधवार को भरे गए नामांकन में वार्ड नंबर 1 से निर्दलीय के रूप में राजेश कुमार, कांग्रेस से रामलाल और सुरेश कुमार, वार्ड नंबर 2 से नितेश कुमार भाजपा, वार्ड 3 से सागर कुमार भाजपा, वार्ड 4 से अमर सिंह भाजपा और कांग्रेस से अनिल कुमार, वार्ड 5 से विक्रम भाजपा, वार्ड 6 से दिलीप कुमार भाजपा, वार्ड 8 से निलोफर कांग्रेस, वार्ड 13 से मनरूप कांग्रेस से और रमेश कुमार भाजपा से, वार्ड 14 से चंद्र रेखा ने दो नामांकन प्रस्तुत किए भाजपा से, वार्ड 15 से लक्ष्मण मालवीय भाजपा, भवनिश बारोट कांग्रेस, वार्ड 16 से रेखा कुमारी भाजपा, वार्ड नंबर 17 से बबीता भाजपा, वार्ड 20 से प्रेम सिंह भाजपा और कैलाश कुमार कांग्रेस से, वार्ड 22 से गणेश कुमार भाजपा, वार्ड 23 से दीताराम भाजपा, वार्ड 25 से नीतू जयदीप भाजपा, वार्ड 26 से अशोक कुमार भाजपा, वार्ड 28 से मोहनलाल भाजपा, वार्ड 32 से राधेश्याम भाजपा, रणवीर सिंह और युवराज सिंह कांग्रेस से, वार्ड 33 मनीष मोरवाल भाजपा से, वार्ड 35 हेमलता भाजपा से, वार्ड 37 से धनराज भाजपा से, वार्ड 38 से जसोदा देवी कांग्रेस और नीलम राणा भाजपा से, वार्ड नं 39 से विक्रम सिंह भाजपा से, वार्ड 40 से राजेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार मेरु ने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन प्रस्तुत किया है.
यह भी पढ़ें-पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण
नामांकन के दौरान तहसील परिसर में कोरोना गाइडलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. रिटर्निंग कार्यालय में नामांकन भरने वाले अभ्यार्थी के साथ एक व्यक्ति को ही जाने की अनुमति है. साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर तहसील परिसर में अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है. इस दौरान तहसील परिसर में पुलिस का भी जाब्ता मौजूद रहा.