सिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के समीपवर्ती ईसरा में बीते 1 सितंबर को एक व्यक्ति के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की थी. इस घटना में चोपाराम घायल हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में बुधवार को परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. साथ ही इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार स्वरूपगंज में एक सितंबर को ईसरा निवासी चोपाराम जंगल में पशु चराने गया था, तभी ईसरा निवासी मोडाराम, कसनाराम, नारायण और एक अन्य ने कुल्हाड़ी से चोपाराम पर हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. 12 सितंबर को पुलिस थाना स्वरूपगंज में मामला भी दर्ज कराया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. पालनपुर में उपचार के करीबन दो माह बाद चोपाराम की मौत हो गई. जिसके बाद शव को स्वरूपगंज मोर्चरी में रखवाया गया.