सिरोही. जिले के आबूरोड़ नगर पालिका में पालिकाध्यक्ष पद के लिए रविवार को नवनिर्वाचित पार्षदों ने मतदान किया. भाजपा के पास पहले ही 40 पार्षदों में 21 भाजपा और 8 निर्दलीयों का समर्थन था, लेकिन मतदान के बाद परिणामो में भाजपा प्रत्याशी मगनदान चारण को कांग्रेसी खेमे के भी 4 वोट प्राप्त हुए. भाजपा के मगनदान चारण आबूरोड़ नगर पालिका के नए अध्यक्ष चुने गए .
भाजपा के मगनदान चारण आबूरोड़ नगर पालिका के नए अध्यक्ष चुने गए... पालिकाध्यक्ष चुनाव को लेकर आबूरोड़ नगर पालिका के बाहर सुबह से गहमागहमी थी. 10 बजते ही भाजपा के प्रत्याशी मगनदान चारण अपने दो पार्षदों के साथ नगर पालिका पहुंचे और सबसे पहले मतदान किया. उसके बाद बाड़ेबंदी में शामिल मौजूद भाजपा के पार्षदों को नगर पालिका लाया गया. वहीं, कांग्रेस के सभी 11 पार्षद कांग्रेस प्रत्याशी भावनिश बारौठ के साथ एक साथ नगर पालिका पहुंचे और मतदान किया.
पढ़ें:शर्मनाकः बिल बढ़ाने के लिए शव को कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा
40 पार्षदों के मतदान के बाद मतों की गिनती की गई, जिसमें भाजपा के मगनदान चारण को 33 मत, कांग्रेसी उम्मीदवार भावनिश बारौठ को 7 मत प्राप्त हुए. कांग्रेसी खेमे से 4 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग किया और भाजपा के उम्मीदवार को मतदान किया. मतगणना में भाजपा के मगनदान चारण आबूरोड़ नगर पालिका के पालिकाध्यक्ष चुने गए. भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा अपने 30 मिशन में कामयाब हुई. कांग्रेस अपना घर भी नही बचा सकी और भाजपा के उम्मीदवार को उनके खेमे से भी वोट प्राप्त हुए. इस दौरान विधायक जगसी राम कोली, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, पूर्व यूआईटी अध्यक्ष सुरेश कोठारी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे.