सिरोही. जिले के महिला थाने में बुधवार को एसीबी ने रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को ट्रैप किया है. महिला थाने में तैनात कांस्टेबल नारायण सिंह को 18 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल परिवादी से दुष्कर्म के मामले में राहत पहुंचाने को लेकर रिश्वत मांग रहा था. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी को दी थी. फिलहाल एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.
सिरोही : एसीबी की गिरफ्त में घूसखोर कांस्टेबल, 18 हजार रुपए रिश्वत लेते ट्रैप - कांस्टेबल
जोधपुर ग्रामीण एसीबी ने महिला थाने में तैनात कांस्टेबल को 18 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी आरोपी से पूछताछ में जुटी है. आरोपी ने दुष्कर्म के मामले में राहत पहुंचाने के लिए परिवादी से रिश्वत मांग रहा था.
एसीबी अधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि परिवादी प्रदीप राजपुरोहित ने एसीबी को शिकायत दी थी. जिसमें बताया कि महिला थाने में दर्ज 376 के मामले को लेकर उसे कांस्टेबल परेशान कर रहा है और रिश्वत मांग रहा है. जिस पर शिकायत का सत्यापन कराया गया. जांच में सामने आया कि आरोपी 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. उसमें से करीब 40 हजार रुपए पहले दिए जा चुके हैं. बुधवार को परिवादी 18 हजार रुपए आरोपी को देने आया था. इस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने आरोपी से मामले के दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली.