राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: पुलिस पर फायरिंग के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार

सिरोही में पुलिस पर फायरिंग के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:59 AM IST

Sirohi News, बदमाश गिरफ्तार
सिरोही में बदमाश गिरफ्तार

सिरोही. जिले में पुलिस पर फायरिंग का मामने आया है. इस दौरान बदमाशों ने जब हवाई फायरिंग की तो उन्हें पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है. पुलिस पर फायरिंग के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस थाना मंडार अंतर्गत सोरडा गांव के वीर बावसी मंदिर के पास मंडार पुलिस के दिलीप कुमार व पवन कुमार ने नाकाबंदी के दौरान अल्टो कार को रुकवाने का ईशारा किया. इस दौरान ड्राइविंग सीट पर बैठे हेमंत उर्फ हेमू ने उतरकर पुलिस पर पिस्टल से ताबडतोड़ चार राउंड फायर किए. उस वक्त पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए. वहीं पुलिस कास्टेबल पवन कुमार और दिलीप कुमार ने भी अपनी तत्परता दिखाते हुए 2 बदमाशों को अल्टो कार के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:सीकर: बाइक सवार से लूट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

इस मामले की जानकारी जानकारी मिलने पर रेवदर डिप्टी नरेन्द्रसिंह देवडा व मंडार थानाधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य भी घटना स्थल पर पहुचे. इधर फरार दो बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस अलग- अलग जगह पर तलाश दी. लेकिन, शाम तक दो बदमाशो का कोई सुराग नही मिला. फिर भी पुलिस ने अपने स्तर तलाश जारी रखी. देर शाम को पुलिस को मंडार के एक ऑटो चालक ने फोन पर सुचना देकर बताया कि सोनेला हाईवे मार्ग पर एक निजी होटल पर दो बदमाश दिखे है. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

पढ़ें:अजमेर: 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस पर फायरिंग में आरोपी राजवीर सिंह पर हत्या के मामले भी दर्ज हैं, जिसमें वो 12 साल की सजा भी काट चुका हैं. एक आरोपी हेमंत उर्फ हेमू है. वहीं, सुमित व कमलेश इस मामले में अभी नए हैं. ये चारों बदमाश र इस क्षेत्र अफीम व तस्करी की गतिविधियों को जानने और यहां का रास्ता खोजने में आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details