सिरोही. जिले में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद अब कांग्रेस सेवादल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है (Congress Seva Dal In Sirohi). तीन दिन तक चलने वाले सेवादल का प्रशिक्षण आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानसरोवर कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा. ये 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत आबूरोड पहुंचे.
हेमसिंह शेखावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 700 सेवादल पदाधिकारी भाग लेंगे (Seva dal ka Prashikshan Shivir). जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनको ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवादल इन चुनावों में मुख्य भूमिका कैसे निभा सके इसको लेकर विमर्श होगा. इसी आधार पर विधानसभावार सेवादल के पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक के रूप में भेजे जाने की रूपरेखा तैयार होगी.
आबू रोड में हो रहे कार्यक्रम में कांग्रेस के दिग्गज विचारक पहुंचेंगे और प्रशिक्षण देंगे (Training Camp of Congress Seva Dal). एक दिन में करीब 10 सत्रों का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में वर्तमान में देश के कैसे हालात हैं और उनसे मजबूती से कैसे लड़ना है इस पर भी विशेष फोकस रहेगा. कार्यक्रम के समापन में 3 अगस्त को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई दिग्गज भाग लेंगे.
पढ़ें-Parivarvad In Rajasthan Congress: 1 परिवार 1 टिकट का तोड़ ढूंढे बैठे हैं माननीय, उम्र की बाधा आड़े आई तो बेटा बहू हैं न!
क्या है कांग्रेस सेवादल:सेवा दल एक संगठन के तौर पर जमीन पर काम करती है. संघ की ही तरह ये दल आम लोगों को मोटिवेट करने का काम करता है. कांग्रेस में सेवादल को फ़ौजी अनुशासन और जज़्बे के लिए जाना जाता है. एक समय था जब कांग्रेस में एंट्री से पहले सेवादल की ट्रेनिंग ज़रूरी होती थी. इंदिरा गांधी ने भी राजीव गांधी का कांग्रेस में प्रवेश सेवादल के जरिए कराया था. नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक सब सेवादल को ‘कांग्रेस का सच्चा सिपाही’ कहते रहे हैं.