राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

गोडावास के पास रेलवे ट्रेक पार करते समय एक महिला के रेल के चपेट में आने से मौत हो गई. रेलवे अंडरपास में पानी भरे होने से लोग पटरियों के उपर से लाइन पार करने पर मजबूर है. घटना के बाद ग्रामीणों के विरोध पर एलएनटी अधिकारियों ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया. पुलिस ने कपिल अस्पताल में पोष्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के विधायक अस्पताल पहुंचें.

Woman died by train hit,ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत

By

Published : Aug 23, 2019, 10:21 PM IST


नीमकाथाना (सीकर). गोडावास के पास रेलवे फाटक 75 पर शुक्रवार सुबह डीएफसीसी ट्रैक पार कर रही एक महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. लोगों ने डीएफसीसी ट्रैक पर शव रखकर विरोध शुरू कर दिया. करीब एक घंटें तक ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर जमे रहें.

बता दें, कि गोड़ावास अंडरपास में पानी और कीचड़ भरने से लोग रेलवे ट्रैक क्रास कर खेतों में जाते हैं. मृतका संतोष भी रेलवे ट्रैक क्रास कर रही थी. रेल आती देख वह डीएफसीसी ट्रैक पर खड़ी हो गई. उसको नहीं पता था कि इस पर रेल आ रही है. दोनों ट्रेन एक साथ आने से वह हादसे का शिकार हुई.

ट्रेन के नीचे आने से महिला की मौत.

ये पढ़ें: खेत में काम कर रहे युवक की सांप दंशने से मौत

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, डीएफसीसी और एलएनटी अधिकारी पहुंचे. ग्रामीण मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे.

विरोध बढ़ता देख कई दौर की वार्ता के बाद एलएनटी कंपनी अधिकारियों ने मुआवजे का आश्वासन दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक से महिला का शव हटाया. पुलिस ने कपिल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा.

मृतका संतोष के तीन लड़कियां है. हादसे के बाद गोड़ावास में भी शोक का माहौल रहा. हादसे की सूचना पर विधायक सुरेश मोदी भी अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details