सीकर. जिले के नीमकाथाना में रेलवे ओवरब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गैप बढ़ने के बाद बेरिंग बदलने के लिए इरकॉन कंपनी द्वारा सुधार कार्य चालू करवा गया था. रविवार को प्रशासन की बिना स्वीकृति ही अचानक पुल पर वाहन गुजरने लगे.
बंद फ्लाईओवर पर बिना स्वीकृति यातायात शुरू पांच महीने पहले उपखंड अधिकारी साधु राम जाट ने इंजीनियर की रिपोर्ट पर हेवी ट्रैफिक को बंद रखने के आदेश दिए थे. कंपनी द्वारा सुधार कार्य चालू करने के लिए पुलिया से यातायात पूरी तरह बंद किया गया था. लेकिन रविवार को अचानक पुलिया से वाहन निकलने लगे.
पढ़ेंःअलवर: कोरोना काल में रूके विकास कार्यों ने फिर पकड़ी गति, कई काम शुरू
इरकॉन रुडसिको, पीडब्ल्यूडी और पालिका इंजीनियर की संयुक्त टीम ने निरीक्षण के बाद एक्सपेंशन ज्वाइंट के बैरिंग बदलने के लिए ट्रैफिक रोकने की डिमांड की थी. कंपनी ने सुधार कार्यों के दौरान पुलिया में 3 जगह कट लगाए एक्सपेंशन ज्वाइंट बैरिंग बदले हैं अधिकांश काम पूरा हो गया, लेकिन अभी पुलिया पर लोड टेस्टिंग होना बाकी है.
ऐसे में चौंकाने वाली बात है कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के पुलिया में ट्रैफिक किसके आदेश पर चालू किया है. कंपनी ने एसडीम और नगरपालिका को भी काम पूरा होने की सूचना नहीं दी. ऐसे में चौंकाने वाली बात है कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के पुलिया से ट्रैफिक किसके आदेश पर शुरू हुआ.