फतेहपुर (सीकर).सदर थाना इलाके में एक सड़ हादसा हुआ. जहां बस और बाइक में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि बेसवा भगासरा मार्ग पर एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भंयकर थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को धानुका हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.