राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नीमकाथाना के अंडरपास में पानी भरने से फंसा ट्र्क, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर से खींचकर निकाला बाहर

नीमकाथाना में बने अंडरपास में मंगलवार को एक ट्रक फंस गई. जिसे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में थोड़ी सी ही बारिश से पानी भर जाता है. जिस वजह से कई बार हादसे होते हैं. हालांकि मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.

By

Published : Aug 19, 2020, 10:15 AM IST

sikar underpass news, सीकर का अंडरपास
अंडरपास में पानी भरने से फंसा ट्र्क

सीकर.प्रदेश में इन दिनों हो रही लगातार बारिश से जनजिवन काफी प्रभावित हो रहा है. नीमकाथाना में भी बने रेलवे अंडरपास में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अंडरपास में पानी भरने से आए दिन वाहन फंस जाते हैं जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है.

नीमकाथाना के अंडरपास में फंसा ट्र्क

बीते मंगलवार को अंडरपास में फिर से एक ट्रक फंस गया. जिसको ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से खींचकर बाहर निकाला. अंडरपास में कम बारिश में ही पानी भर जाता है. जिससे दोनों तरफ के रास्ते अवरुद्ध हो जाने से कई गांव और ढाणियों के बीच संपर्क टूट जाते हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कत होती है.

पढ़ेंः सूरतगढ़: सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, डिस्कॉम एईएन ने पूर्व पार्षद पर दर्ज करवाया केस

क्षेत्र के बालाजी नगर में बने रेलवे अंडरपास में मंगलवार को एक ट्रक फंसने से उसमें बैठे चार लोगों ने ट्रक के केबिन पर चढ़कर अपनी जान बचाई. मावंडा कलां कि तरफ से आया ट्रक अंडरपास में बंद हो गया. केबिन में पानी भरता देख चालक समेत अंदर बैठे चारों व्यक्ति ट्रक के केबिन पर चढ़कर मदद के लिए आवाज लगाने लगे.

जिसे सुनकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से ट्रक को खींच कर बाहर निकाला. दो दिन पहले भी मावंडा के बालाजी अंडरपास में बारिश के पानी में एक कार मे फंस गई थी. कार में सवार लोगों ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से कार को खींचकर बाहर निकाला और सवारियों की जान बचाई थी.

पढ़ेंः PCC अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीकर पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा

अंडरपास की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बाद उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. साथ ही समस्या का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया.

वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाया जाए ताकि आमजन को इससे राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details