फतेहपुर (सीकर).क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ. जहां एनएच 58 पर एक ट्रोले और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीज अन्य घायल हो गए. दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी भयंकर थी कि इनोवा कार बुरी तरह से पिचक गई और ट्रोले के टायर सड़क के दोनों तरफ दूर जाकर गिरे.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को धानुका अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक की मौत हो गई है और तीन घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर सीकर रैफर कर दिया गया हैं. एएसआई सदीक खान ने बताया कि इनोवा कार सालासर की तरफ से आ रही थी, तभी ट्रोला सालासर की तरफ जा रहा था कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर इनोवा ट्रोले में घुस गई.