राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शेखावाटी के जिलों को राजधानी से जोड़ने के लिए ट्रेनों का समय घोषित, लेकिन तारीख तय नहीं - ट्रेनों का समय

शेखावाटी के तीनों जिलों को जयपुर से जोड़ने के लिए ट्रेनों का समय घोषित कर दिया गया है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है. दिल्ली से सीकर होते हुए रींगस जाने वाली ट्रेन को बालाजी-जयपुर तक बढ़ाया जा रहा है.

शेखावाटी के जिलों को राजधानी से जोड़ने के लिए ट्रेनों का समय घोषित

By

Published : May 20, 2019, 6:09 PM IST

सीकर.लंबी जद्दोजहद के बाद अब राजधानी जयपुर से शेखावाटी के तीनों जिले (सीकर, चूरू और झुंझुनूं) रेल सेवा से जल्द ही जुड़ने वाले हैं. रेल कब से चलेगी, ये तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन रेलवे ने जयपुर और सीकर के बीच चलने वाली ट्रेनों का समय घोषित कर दिया है. समय इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि अभी ये ट्रेनें रींगस जाती हैं और उन्हें ही जयपुर तक बढ़ाया जाना है.

जानकारी के मुताबिक रेलवे ने सीकर और जयपुर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्रेनों का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. दिल्ली से सीकर होते हुए रींगस जाने वाली ट्रेन को बालाजी-जयपुर तक बढ़ाया जा रहा है.

शेखावाटी के जिलों को राजधानी से जोड़ने के लिए ट्रेनों का समय घोषित

ट्रेन सुबह 6 बजे सीकर से रवाना होकर 8.20 बजे बालाजी पहुंचेगी. वापसी पर ट्रेन शाम 7.25 बजे बालाजी से रवाना होकर 9.30 बजे सीकर पहुंचेगी. सीकर से श्रीगंगानगर चलने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 6.45 बजे सीकर से रवाना होकर 9 बजे बालाजी पहुंचेगी. वापसी पर ये ट्रेन रात 8.45 बजे बालाजी से रवाना होकर रात 11.10 बजे सीकर पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details