राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में पूरा नहीं हुआ बुवाई का लक्ष्य, कई इलाकों में कम बारिश बनी वजह - Special Story

सीकर में बारिश कई जगह कम होने की वजह से अभी तक कृषि विभाग का बुआई का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है. हालांकि विभाग करीब 10% लक्ष्य ही बाकी बता रहा है लेकिन 55,000 हेक्टयर में बुवाई बाकी है इसलिए यह बड़ा आंकड़ा है.

सीकर में पूरा नहीं हुआ बुवाई का लक्ष्य

By

Published : Jul 22, 2019, 4:44 PM IST

सीकर.अगर आने वाले 2 या 3 दिन में अच्छी बारिश नहीं होती है तो उसके बाद बुवाई का समय निकल जाएगा और निर्धारित लक्ष्य सीकर में हासिल नहीं होगा. जानकारी के मुताबिक सीकर जिले में इस बार कृषि विभाग ने 4 लाख 95 हजार हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा था. इनमें से अभी तक 4 लाख 40 हजार हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई है. अभी तक 55,000 हेक्टेयर में बुआई बाकी है. जब की बुवाई का समय लगभग पूरा होने वाला है.

सीकर में पूरा नहीं हुआ बुवाई का लक्ष्य

इसकी सबसे बड़ी वजह अच्छी बरसात नहीं होना है. बारिश के बीच में काफी दिन की देरी की वजह से भी पूरी नहीं हो पाई. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर अगले 2 या 3 दिन में अच्छी बरसात नहीं होती है तो फिर बुवाई का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाएगा. जिले में कृषि विभाग ने 2,80,000 हेक्टर में बाजरे की बुवाई का लक्ष्य रखा है. वहीं करीब 1,00,000 हेक्टर में ग्वार की बुवाई का लक्ष्य है. करीब 20,000 हेक्टर में मूंगफली की बुवाई हुई है.

जिले में मानसून की अच्छी बरसात नहीं होने की वजह से अभी तक बुवाई का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है जबकि बुवाई का समय पूरा होने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details