खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला में व्यापार महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को दूध डेयरी को छोड़कर सभी दुकानें बन्द रहीं. बाजार में दुकानों के बंद रहने से सन्नाटा छाया रहा. महासंघ द्वारा पूर्व में निर्णय लिया गया था कि मंगलवार को कस्बे में दूध डेयरी को छोड़कर सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा और प्रशासन द्वारा सैनिटाइज एवं साफ सफाई का कार्य किया जाएगा.
व्यापार महासंघ के आह्वान पर पूरा बाजार बंद इसके साथ ही व्यापारियों ने उपखंड अधिकारी राकेश कुमार से वार्ता कर दो साल पहले पुलिस चौकी परिसर में बने शौचालय को शुरू करने की मांग की है. जिस पर उपखंड अधिकारी ने जल्द ही शौचालय को शुरू करने का आश्वाशन दिया. व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने बताया कि सभी व्यापारियों ने मिलकर निर्णय लिया, उसके अनुसार मंगलवार को दूध डेयरी को छोड़ सभी दुकानों को बंद रखा गया.
पढ़ेंःबीजेपी के 'हल्ला बोल' अभियान के तहत उपखंड स्तर पर दिया ज्ञापन, जयपुर में जुटे ये नेता
साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि दो साल पहले निर्माण हुए सुलभ शौचालय को अभी तक शुरू नहीं किया गया है. पूरे निर्माण कार्य के बाद भी वह बंद पड़ा हुआ है. जिसके कारण व्यापारियों सहित ग्राहकों को भी परेशान होना पड़ रहा हैं. शौचालय को सुचारू करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय, नगरपालिका और सीएलजी की बैठक में भी अनेक बार मांग कि जा चुकी हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद सुलभ शौचालय को शुरु करने की मांग की गई.
जिस पर उपखंड अधिकारी ने शौचालय को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया. साथ ही अध्यक्ष ने व्यापारियों से अपील की कि कोरोना महामारी के दौरान नियमों का विशेष ध्यान रखें, मुंह पर मास्क लगाए रखें और ग्राहकों को भी इसके लिए प्रेरित करें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पूरा ध्यान रखा जाए.