राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पुलिस तीरदांजी में स्वर्ण पदक जीतने पर सुप्यार बाजिया का रींगस में स्वागत

सीकर जिले के रींगस उपखण्ड में महिला तीरंदाज सुप्यार बाजिया ने चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ-साथ रजत और कांस्य पदक हासिल किया.

Suppyar Bajia welcomed in Ringas after winning gold medal, international police tiradanji, अंतरराष्ट्रीय पुलिस तीरदांजी

By

Published : Aug 24, 2019, 8:26 PM IST

रींगस(सीकर) जिले के रींगस उपखण्ड में महिला तीरंदाज सुप्यार बाजिया ने चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ-साथ रजत और कांस्य पदक हासिल किया.

स्वर्ण पदक जीतने पर सुप्यार बाजिया का रींगस में स्वागत
चीन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप में सुप्यार बाजिया ने स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक को हासिल किया. महिला तीरंदाज सुप्यार बाजिया का रींगस पहुंचने पर उनका अनेक जगहों पर स्वागत किया गया.

पढ़ेंःसीकरः चीन निर्मित वस्तुओं पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर स्वदेशी जागरण मंच का प्रदर्शन

राजस्थान पुलिस के जवान महिला तीरंदाज सुप्यार बाजिया का कस्बे में सर्वप्रथम स्वागत भैरु बाबा मंदिर में मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरिराम गुर्जर व फूलचंद गुर्जर के नेतृत्व में किया गया. रींगस पुलिस थाने पर स्वागत डिप्टी बलाराम मीणा, कार्यवाहक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर पारुल यादव, सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद पूनिया के नेतृत्व में किया गया. वहीं नगर पालिका कार्यालय के पास लेखाधिकारी रामगोपाल बींवाल ने स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया.

पढ़ेंःसीकर: रेटिकेट फैशन मॉल पर पुलिस की छापेमारी, ठगी करने का मामला

गौरतलब है कि बराल गांव की बेटी सुप्यार बाजिया 2009 में हाडी रानी महिला बटालियन राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी. तीरंदाजी की उत्कृष्ट खिलाड़ियों में सुप्यार बाजिया का नाम अग्रणी आता है. इससे पूर्व तिरंदाज सुप्यार बाजिया अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की टीम से खेलते हुए कटक (उड़ीसा) में 13 व 14 मार्च 2019 को आयोजित हुई 39वीं तीरंदाजी सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में कंपाउंड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था. सुप्यार बाजिया ने अपनी सफलता का श्रेय पिता रामदेव मुंड, माता माली देवी, पति दीपचंद बाजिया के साथ साथ मार्गदर्शक के रुप में खंडेला ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुल्ताना राम पालीवाल को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details