राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में अचानक बदला मौसम मिजाज...तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी

पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी गर्मी के कहर के बीच सीकर में शुक्रवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज ने आमजन को राहत पहुंचाई है. यहां तेज हवाओं के बीच बूंदाबांदी और हल्की बारिश से आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली है.

सीकर में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : Apr 5, 2019, 7:10 PM IST

सीकर. जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है. जिले में दोपहर बाद मौसम का मिजाज अचानक बदल गया और कुछ ही देर में बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया. हल्की बारिश से आमजन को गर्मी से कुछ राहत मिली है.

सीकर में बदला मौसम का मिजाज

दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ जिले के कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश भी हुई. जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में गर्मी के तल्ख तेवर ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था. तेज धूप के कारण इन दिनों लोग पेड़ों की छांव ढूंढते रहते हैं. इस बीच बदले मौसम से आमजन को हल्की राहत मिली है.

दिन और रात के पारे में तीन गुना का अंतर
गर्मी की प्रचंडता का अंदाजा दिन और रात के तापमान से भी लगाया जा सकता है. जहां पिछले चार दिन के दौरान अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री के बीच बना हुआ है. इसके चलते लोगों को रात को भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details