राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन ने किया दुकानों का औचक निरीक्षण

सीकर के दांतारामगढ़ में लॉकडाउन के दौरान दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की सूचनाओं पर प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. साथ ही समय-समय पर उपखंड अधिकारी और तहसीलदार जिले की दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं.

सीकर खबर,Sikar news
उपखंड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2020, 11:27 AM IST

Updated : May 24, 2020, 10:54 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले केदांतारामगढ़ क्षेत्र में प्रशासन कालाबाजारी को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है और लगातार दुकानदारों पर निगरानी बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और तहसीलदार गंभीर सिंह ने जाब्ते के साथ दांता कस्बे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया.

अधिकारियों को कई दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं मिली. जिस पर उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाई. वहीं अधिकारियों के बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप सा मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए. इस दौरान एक दुकान पर प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर दुकानदार के उपर कानूनी कार्रवाई की.

पढ़ेंः सीकर : स्वास्थ्य विभाग के लेखाकार ने फेसबुक पर डाली विवादास्पद पोस्ट, गिरफ्तार

उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि दांतारामगढ़ कस्बे में कई दुकानदार कालाबाजारी कर रहे है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रही है. उपखंड अधिकारी ने समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन किया है कि अगर कोई भी दुकानदार कालाबाजारी करता हुआ दिखे तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.

Last Updated : May 24, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details