राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर कलेक्टर ने कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर अधिकारियों की ली बैठक

राजस्थान में लगातार कोरोना केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, जिला मुख्यालय स्थित डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल को विकसित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

sikar news,  rajasthan news
सीकर में कोरोना केस

By

Published : Apr 18, 2021, 5:26 PM IST

सीकर. राजस्थान में लगातार कोरोना केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, जिला मुख्यालय स्थित डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल को विकसित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. नॉन सीरियस कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए एक अन्य कोविड केयर सेंटर शुरू करने का भी निर्णय लिया गया.

पढे़ं:Exclusive : पाली के बांगड़ अस्पताल आई महिला ने स्ट्रेचर पर ही तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. पिछले 1 महीने में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है. वह बहुत ही भयावह है और इसमें कोई शक नहीं है कि पहले के मुकाबले इस वायरस की फैलने की गति भी बढ़ गई है. इसकी मारक क्षमता में भी वृद्धि हुई है. चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में कुछ केस ऐसे आ रहे हैं जिनमें स्थिति अचानक से बिगड़ रही है और ऐसे में जब तक उनको उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता है तब तक उनकी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि चिकित्सकों द्वारा उसे उचित रूप से इलाज भी प्रदान नहीं किया जा सकता.

सीकर में कोरोना केस

जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें और महामारी को हराने में सहयोग करें. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से भी अस्पतालों में व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा.

पाली के बांगड़ अस्पताल में महिला ने स्ट्रेचर पर ही तोड़ा दम

पाली के बांगड़ अस्पताल पर लापरवाही और मरीज की अनदेखी सामने आई है. बांगड़ अस्पताल में एक गंभीर रूप से बीमार महिला को परिजन भर्ती करवाने लाए थे, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में मरीज को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई. ऐसे में महिला ने स्ट्रेचर पर ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details