सीकर. राजस्थान में लगातार कोरोना केसों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता, जिला मुख्यालय स्थित डेडीकेटेड कोरोना हॉस्पिटल को विकसित करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. नॉन सीरियस कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए एक अन्य कोविड केयर सेंटर शुरू करने का भी निर्णय लिया गया.
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि इस समय ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. पिछले 1 महीने में जिस तरह से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है. वह बहुत ही भयावह है और इसमें कोई शक नहीं है कि पहले के मुकाबले इस वायरस की फैलने की गति भी बढ़ गई है. इसकी मारक क्षमता में भी वृद्धि हुई है. चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में कुछ केस ऐसे आ रहे हैं जिनमें स्थिति अचानक से बिगड़ रही है और ऐसे में जब तक उनको उपचार के लिए अस्पताल लाया जाता है तब तक उनकी स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि चिकित्सकों द्वारा उसे उचित रूप से इलाज भी प्रदान नहीं किया जा सकता.