नीमकाथाना (सीकर). जिले में पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को 30 साल पहले अलवर के बहरोड़ पुलिस थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे इनामी आरोपी मुन्ना राम उर्फ मुन्ना अहमद को स्टोन क्रेशर पर काम करते हुए गिरफ्तार किया. जिस पर भिवाड़ी एसपी ने 3 हजार का इनाम घोषित किया था.
सीकरः 30 साल से फरार चल रहा 3 हजार का इनामी अरोपी गिरफ्तार
1990 में अलवर के बहरोड़ पुलिस थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास के मामले में फरार चल रहे इनामी अरोपी को पुलिस में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ें. जयपुर: सांभर झील में हो रही परिंदों की मौत का जायजा लेने पहुुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
बता दें वर्ष 1990 में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाना क्षेत्र में लूट के प्रयास का प्रकरण दर्ज हुआ था. घटना के बाद से बुखारा (गुढ़ागौड़जी) निवासी आरोपी मुन्नाराम उर्फ मुन्ना अहमद फरार चल रहा था. जिसको पकड़ने के लिए एसपी दिनेश अग्रवाल की निगरानी में एसएचओ नरेंद्र कुमार की विशेष टीम ने पाटन इलाके में स्थित स्टोन क्रेशर पर काम करते हुए आरोपी मुन्नाराम को गिरफ्तार किया.