राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 18, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:39 AM IST

ETV Bharat / state

शेखावाटी युवा महोत्सव आज, दिखेगी प्रतिभाओं की चमक, रंगारंग होगा शुभारंभ

सीकर में संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव का मंगलवार सुबह (shekhawati youth festival from today) उद्घाटन होगा. जहां दिन में प्रतियोगिताएं होंगी और शाम को सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी.

shekhawati youth festival from today
shekhawati youth festival from today

सीकर.राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से सीकर किस्सी कल्याण मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय संभाग स्तरीय शेखावाटी युवा महोत्सव का आयोजन मंगलवार से होगा. संभाग स्तरीय इस रंगारंग कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 9 बजे किया जाएगा. यह संभाग स्तरीय आयोजन है, जिसमें जयपुर संभाग के 2 हजार से ज्यादा युवा भाग लेंगे. शेखावाटी युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं.

शेखावाटी युवा महोत्सव आज

नोडल अधिकारी सुदेश पूनिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लांबा, बिसूका उपाध्यक्ष एवं सीकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, नगर परिषद सभापति जीवन खां, राजस्थान युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक राजस्थान बाल कल्याण संरक्षण आयोग सदस्य शिव भगवान नागा और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा . उद्घाटन समारोह के बाद प्रतिभागियों की कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी.

शेखावाटी युवा महोत्सव में दिखेगी प्रतिभाओं की चमक

पढ़ें : शेखावाटी युवा महोत्सव में दिखेगी प्रतिभाओं की चमक, 12 अप्रैल तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद जानू ने बताया कि दो दिवसीय शेखावाटी युवा महोत्सव में पहले दिन फोक डांस ग्रुप, वन एक्ट प्ले हिंदी इंग्लिश, थीम बेस्ट स्किट, क्लासिकल वोकल सोलो हिंदुस्तानी वोकल, फॉक सॉन्ग (ग्रुप), पेंटिंग चित्र क्ले मॉडलिंग मार्शल आर्ट योगा पैनल डिस्कशन आशुभाषण स्लोगन राइटिंग कविता लेखन की कई गतिविधियां होंगी. उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल के नियमों का पालन अवश्य करें और तय समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे .

शेखावाटी युवा महोत्सव का रंगारंग होगा शुभारंभ

पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि मंगलवार की शाम अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार मामे खान, शहनाज फोगा और आशम अली की तरफ से संध्या में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी. साथ ही शहरवासी भी संध्या का हिस्सा बनेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details