राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shekhawati Utsav 2023 : शेखावाटी उत्सव के ​दूसरे दिन हास्य कवियों ने किया खूब मनोरंजन

शेखावटी उत्सव के दूसरे दिन हास्य कवियों ने खूब शमा बांधा. कभी उन्होंने लोगों को व्यंग्यात्मक कविताएं सुनाई, तो कभी देशभक्ति की कविताओं और शेखावटी समाज के वीर सपूतों की शौर्य गाथा सुनाकर लोगों के मन को प्रसन्न कर किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 7:12 AM IST

सीकर.राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से लक्ष्मणगढ़ जिले में आयोजित शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक ने मारवाड़ी भाषा को मान्यता दिलाने पर जोर देते हुए अपने चुटकलों से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. वहीं, पंडित लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान एबीपी डांस ग्रुप लक्ष्मणगढ़ की तरफ से फोक डांस और कालबेलिया नृत्य 'काल्यों कूद पड़यों मेला में' की शानदार प्रस्तुति हुई.

शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन (11 मार्च) को सुबह 8 से 9 बजे तक मुरली मनोहर मंदिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरिटेज वॉक से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें ऊंट, घोड़ा नृत्य, साफा बांध प्रतियोगिता, मटका दौड़, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. तीन टांग रेस में प्रथम स्थान पर सीमा और भारती, द्वितीय स्थान पर संजू व खुशी अपनी जीत दर्ज करायी. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रधुनाथ बालिका विद्यालय लक्ष्मणगढ़ और दूसरे स्थान पर तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ का नाम दर्ज हुआ. साफा बांध प्रतियोगिता में विजेता बने नाहर सिंह वही उप विजेता रहे जय सिंह. घोड़ा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता महावीर कटारिया, भंवर लाल वहीं ​द्धितीय स्थान पर दिनेश भाकर, राकेश रहे. ऊंट श्रृंगार नृत्य में प्रथम स्थान पर मांगीलाल पचार, द्वितीय स्थान पर मनजी मीणा और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मनोहर भाट, दूसरे स्थान पर प्रभु सिंह रहे.

पढ़ें Shekhawati Utsav 2023: लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव मेले का आगाज, प्रभारी मंत्री ने कही ये बात

कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि शेखावाटी उत्सव हमारी संस्कृति व लोक कला को देश-प्रदेश में आगे बढ़ाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ के लोगों के लिए यह बड़े सौभाग्य की बात है कि शेखावाटी उत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत करने की अपनी सहमति दी है.

हास्य कवि सम्मेलन में कवि केसरदेव मारवाडी ने मारवाडी कविताओं व चुटकलों से राजस्थानी पगड़ी की महत्व को बताते हुए खूब हंसाया. हरियाणा के कवि अनिल अग्रवंशी ने ''हंसाना आदत है मेरी'' व कोरोना काल को कविता के माध्यम से अवगत कराया.

कवि चिराग जैन ने अपनी हास्य व्यंग की कविताएं सुनाई. वीर रस के ​कवि विवेक पारीक ने देशभक्ति कविताओं के माध्यम से शेखावाटी के सैनिकों की शहादत को याद दिलाकर लोगों के मन मस्तिष्क को झकझोर दिया. कवि डॉ. प्रवीण शुक्ला ने अपनी कवितओं से शेखावाटी के वीर सपूतों के शौर्य और बलिदान को अवगत करवाया. पदम श्री सुरेन्द्र दुबे, कवि आशकरण अटल ने अपनी कविताओं के माध्यम से दर्शकों को खूब आनंदित किया.

कार्यक्रम के दौरान लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी, उपाध्यक्ष बनवारी पांडे, पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा, पुलिस उपाधीक्षक श्रवण झोरड़, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सहायक निदेशक पर्यटन अनु शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details