सीकर.राजस्थान पर्यटन विभाग की तरफ से लक्ष्मणगढ़ जिले में आयोजित शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को हास्य कलाकार मुरारी लाल पारीक ने मारवाड़ी भाषा को मान्यता दिलाने पर जोर देते हुए अपने चुटकलों से दर्शकों को खूब मनोरंजन किया. वहीं, पंडित लाल बहादूर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम के दौरान एबीपी डांस ग्रुप लक्ष्मणगढ़ की तरफ से फोक डांस और कालबेलिया नृत्य 'काल्यों कूद पड़यों मेला में' की शानदार प्रस्तुति हुई.
शेखावाटी उत्सव के दूसरे दिन (11 मार्च) को सुबह 8 से 9 बजे तक मुरली मनोहर मंदिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक हेरिटेज वॉक से खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. जिसमें ऊंट, घोड़ा नृत्य, साफा बांध प्रतियोगिता, मटका दौड़, कबड्डी और बास्केटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. तीन टांग रेस में प्रथम स्थान पर सीमा और भारती, द्वितीय स्थान पर संजू व खुशी अपनी जीत दर्ज करायी. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रधुनाथ बालिका विद्यालय लक्ष्मणगढ़ और दूसरे स्थान पर तोदी कॉलेज लक्ष्मणगढ़ का नाम दर्ज हुआ. साफा बांध प्रतियोगिता में विजेता बने नाहर सिंह वही उप विजेता रहे जय सिंह. घोड़ा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता महावीर कटारिया, भंवर लाल वहीं द्धितीय स्थान पर दिनेश भाकर, राकेश रहे. ऊंट श्रृंगार नृत्य में प्रथम स्थान पर मांगीलाल पचार, द्वितीय स्थान पर मनजी मीणा और ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मनोहर भाट, दूसरे स्थान पर प्रभु सिंह रहे.
पढ़ें Shekhawati Utsav 2023: लक्ष्मणगढ़ में शेखावाटी उत्सव मेले का आगाज, प्रभारी मंत्री ने कही ये बात