राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shekhawati Utsav 2023 10 मार्च से, सिंगर कैलाश खेर व राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा खास मेहमान

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में शेखावटी उत्सव मेला 10 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगा. इस मेले में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर और राजस्थानीय गायिका सीमा मिश्रा मुख्य आकर्षण होंगे.

shekhawati Utsav 2023 from March 10, Kailash Kher and Seema Mishra to be main attraction
Shekhawati Utsav 2023 10 मार्च से, सिंगर कैलाश खेर व राजस्थानी गायिका सीमा मिश्रा खास मेहमान

By

Published : Feb 18, 2023, 10:03 PM IST

सीकर.जिले के लक्ष्मणगढ़ में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा. उत्सव मेले का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10, 11 और 12 मार्च को किया जाएगा. सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 10 मार्च शाम को होगा. मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.

लोगों में दिख रहा है उत्साह: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शेखावाटी उत्सव मेला का आयोजन किया गया है. पिछले साल भी मेला यहीं लगाया गया था. लगातार तीसरी बार सीकर के लक्ष्मणगढ़ मेरे का आयोजन होगा. जब से शेखावाटी महोत्सव शुरू हुआ, तब से मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनु शर्मा ने बताया कि महोत्सव का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा:

पढ़ें:पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक: जल्द आयोजित होगा राजस्थान लोक कला उत्सव - मुख्यमंत्री

प्रथम दिवस कार्यक्रम: 10 मार्च को शाम 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, स्वागत सत्कार, लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया व भवाई नृत्य तथा 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में होगा. इस दिन सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी.

पढ़ें:साहित्य उत्सव 'अभिव्यक्ति सीजन 2' 12 से 14 नवंबर तक, झलकेगी सैनिकों की पत्नियों की साहित्यिक प्रतिभा

द्वितीय दिवस कार्यक्रम: 11 मार्च को प्रात 8 से 9 बजे तक हेरिटेज वॉक का आयोजन मुरली मनोहर मंदिर (डाकनिया मंदिर) से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम तक होगा. प्रात 9 से 12 बजे तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. जिसमें ऊंट एवं घोड़ा नृत्य, साफा बांध प्रतियोगिता, मटका दौड़, कबड्डी, बास्केटबॉल व दादा-पोता प्रतियोगिता का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा. दोपहर 1 बजे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा. वही शाम 7 से 10 बजे तक भपंग वादन व कम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:जोधपुर में मारवाड़ उत्सव की धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भरा लोगों में उत्साह...देखें तस्वीरें

तीसरे दिन का कार्यक्रम: सुबह 8 से 9 तक योग का कार्यक्रम रहेगा, जो इकोलॉजी पार्क लक्ष्मणगढ़ में होगा. दोपहर 9:30 से 12:00 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व चित्रकला का आयोजन होगा जिसमें मेहंदी एवं रंगोली, वॉल पेंटिंग व तीन टांग दौड़ का आयोजन होगा. दोपहर 1 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रहेगा. वहीं शाम 7 से 10 बजे तक बॉलीवुड नाइट व आतिशबाजी के साथ समापन का कार्यक्रम होगा. बॉलीवुड नाइट के खास मेहमान सिंगर कैलाश खेर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details