सीकर.जिले के लक्ष्मणगढ़ में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से 3 दिवसीय शेखावाटी उत्सव मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा. उत्सव मेले का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 10, 11 और 12 मार्च को किया जाएगा. सीकर पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ 10 मार्च शाम को होगा. मेले के दौरान खेल प्रतियोगिताओं, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोक गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.
लोगों में दिख रहा है उत्साह: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शेखावाटी उत्सव मेला का आयोजन किया गया है. पिछले साल भी मेला यहीं लगाया गया था. लगातार तीसरी बार सीकर के लक्ष्मणगढ़ मेरे का आयोजन होगा. जब से शेखावाटी महोत्सव शुरू हुआ, तब से मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है. पर्यटन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर अनु शर्मा ने बताया कि महोत्सव का कार्यक्रम इस प्रकार से रहेगा:
पढ़ें:पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक: जल्द आयोजित होगा राजस्थान लोक कला उत्सव - मुख्यमंत्री
प्रथम दिवस कार्यक्रम: 10 मार्च को शाम 5 से 7 बजे तक गणेश वंदना, स्वागत सत्कार, लोक कलाकारों द्वारा कालबेलिया व भवाई नृत्य तथा 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लक्ष्मणगढ़ में होगा. इस दिन सांस्कृतिक संध्या में राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगी.