राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता: सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज - सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले

राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को जोडला जोहड़ स्थित खेल ग्राउंड पर सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुई है. पहला सेमीफाइनल 6 जाट रेजीमेंट और राजस्थान पुलिस की टीम के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले का समापन शाम 3 बजे होगा. जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, रेफरी और कोच का अभिनंदन किया जाएगा.

सीकर न्यूज, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले, sikar news, neemkathana sikar news, volleyball match is today, नीमकाथाना सीकर खबर

By

Published : Sep 21, 2019, 11:58 AM IST

नीमकाथाना (सीकर).शहीद सूबेदार होशियार सिंह सामोता की 18वीं पुण्यतिथि पर चल रही राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रोचक मुकाबले हो रहे हैं. शनिवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल पर फाइनल मैच खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में सेक्स चाट रेजीमेंट का मुकाबला राजस्थान पुलिस से हो रहा है. कड़े संघर्ष में मैच का पहला सेट 6 जाट रेजीमेंट ने जीता.

राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आज

इससे पहले देर रात तक चले ग्रुप मुकाबलों में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एसवीएन कादम हरियाणा को 2-0 से, 6 जाट रेजिमेंट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को 2-1 के अंतर से, संदीप स्पोटर्स ने एसवीएन कादमा हरियाणा को 2-0 से, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने संदीप स्पोर्टस को 2-0 से हराया. इसके अलावा राज पुलिस ने जाट राज को 2-0 से, विजय एकेडमी ने जाट हास्टल को 2-0 से, विजय एकेडमी ने राज पुलिस को भी 2-0 से, जाट छात्रावास ने जय राज को 2-1 के अंतर से हराया. इसके साथ ही 6 जाट रेजिमेंट ने एसवीएन कादमा को 2-0 से हराया.

पढे़ं- प्रकृति के अंधाधुन दोहन से पैदा हो रहे जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर संकट

समापन पर होगा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सम्मान-

प्रतियोगिता के समापन पर वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, रेफरी और कोच का सम्मान होगा. वीरांगना कविता सामोता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरोज पिपलोदा और रितु बिजारणियां का सम्मान होगा. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित वॉलीबॉल खिलाड़ी सुरेश मिश्रा का सम्मान होगा. राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को जोडला जोहड़ स्थित खेल ग्राउंड पर सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हुई है. पहला सेमीफाइनल 6 जाट रेजीमेंट वह राजस्थान पुलिस की टीम के बीच खेला जा रहा है. समापन शाम 3 बजे होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों, रेफरी और कोच का अभिनंदन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details