राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दांतारामगढ़ इलाके में मौसम का बिगड़ा मिजाज, तेज हवाओं के बाद हुई बारिश

दांतारामगढ़ क्षेत्र के इलाके में देर शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बिगड़े मौसम के मिजाज से देखते ही देखते तेज हवाओं के अंधड़ से आमजन का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. वहीं बिगड़े मौसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

Sikar weather news, rain in Sikar
दांतारामगढ़ इलाके में मौसम का बिगड़ा मिजाज

By

Published : Apr 21, 2021, 1:59 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के इलाके में देर शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बिगड़े मौसम के मिजाज से देखते ही देखते तेज हवाओं के अंधड़ से आमजन का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. वहीं बिगड़े मौसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

आसमान पर तेज काली पीली आंधी के गुब्बार ने डेरा जमा लिया. जिसके चलते इलाके में अंधेरा छा गया. वहीं आसमान पर छाए बादलों का धैर्य टूटते ही बारिश शुरू हो गयी. बरसात होने से दिन भर की गर्मी ऊमस से लोगों को छुटकारा मिलने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया. धूल भरी आंधी चलने से जहां किसानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली. खेत खलियान में रखा हुआ चारा व कटाई की फसल भी आंधी से उड़ गयी.

पढ़ें-बीकानेर में मौसम ने बदली करवाट, ग्रामीण क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि

गौरतलब है कि इस बार बार-बार आंधियां चलने से गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है. वहीं गेहूं की फसल में हवा निकलने से किसानों के गेहूं की पैदावार भी बहुत कम हुई है. इसके साथ ही अभी किसानों के खेतों में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है. जिससे आंधी और बरसात से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details