दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ क्षेत्र के इलाके में देर शाम मौसम ने अचानक पलटा खाया. तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी के बाद झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया. बिगड़े मौसम के मिजाज से देखते ही देखते तेज हवाओं के अंधड़ से आमजन का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. वहीं बिगड़े मौसम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आसमान पर तेज काली पीली आंधी के गुब्बार ने डेरा जमा लिया. जिसके चलते इलाके में अंधेरा छा गया. वहीं आसमान पर छाए बादलों का धैर्य टूटते ही बारिश शुरू हो गयी. बरसात होने से दिन भर की गर्मी ऊमस से लोगों को छुटकारा मिलने के साथ ही मौसम भी खुशनुमा हो गया. धूल भरी आंधी चलने से जहां किसानों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिली. खेत खलियान में रखा हुआ चारा व कटाई की फसल भी आंधी से उड़ गयी.