दांतारामगढ़ (सीकर).दांतारामगढ़ में पटवार संघ ने बुधवार को पंचायत समिति सभागार में हाथ पर काली पट्टी और मुंह पर काला मास्क बांधकर विरोध जताया. ये विरोध वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सभी पटवारियों ने किया.
इस दौरान सभी पटवारियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया और आचार संहिता हटने के बाद में एसडीएम अशोक कुमार रणवां को ज्ञापन दिया जाएगा. जानकारी देते हुए राजस्थान पटवार संघ की उपशाखा दांतारामगढ़ के उपाध्यक्ष बजरंग सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल 2018 को राजस्थान सरकार राजस्थान और पटवार संघ के बीच में वेतन विसंगति को लेकर जो समझौता हुआ उसको आज तक लागू नहीं किया गया.
पढ़ेंः अजमेर: मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क के पुनरुद्धार को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
इसको लेकर समस्त पटवार संघ में आक्रोश है और पटवार संघ सरकार से शीघ्र ही वेतन विसंगति को दूर करने की मांग करता है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता तक समस्त पटवारी काला मास्क एवं काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अगर सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आचार संहिता के समाप्ति के पश्चात तीसरे दिन कलम डाउन करते हुए उपखंड अधिकारी को मांग पत्र सौंपेंगे.