राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ लाठीचार्ज मामला: कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव जारी, माकपा ने आर-पार की लड़ाई का किया था ऐलान

सीकर में छात्रसंघ चुनाव में हुई कथित धांधली के बाद पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में माकपा का जिला कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव जारी है. मंगलवार को फिर से बड़ी सभा का ऐलान किया गया है.

police lathicharge case Sikar, सीकर समाचार, sikar news, कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव जारी, Grand larceny continues outside

By

Published : Sep 17, 2019, 11:27 AM IST

सीकर. श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में हुई कथित धांधली के बाद पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज के विरोध में माकपा का जिला कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव जारी है. इस मामले में सोमवार को ही महापड़ाव डाला गया था. रात में काफी संख्या में माकपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर ही डटे रहे.

सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर महापड़ाव जारी

पढ़ेंः सीकर: सड़क हादसे में एक की मौत, चार की हालत गंभीर

बता दें कि पुलिस लाठी चार्ज में दोषी अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर पिछले 16 दिन से आंदोलन चल रहा है. अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने के बाद माकपा ने ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था. भादरा विधायक बलवान पूनिया और पूर्व विधायक अमराराम सहित कई वरिष्ठ नेता रात को कलेक्ट्रेट के बाहर ही सोए. मंगलवार को फिर से बड़ी सभा का ऐलान किया गया है. माकपा नेताओं का कहना है कि आज काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे. दूसरी तरफ अभी तक कोई भी वार्ता का न्योता प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details