सीकर. कोरोना की दूसरी लहर में अब केस लगातार कम होते जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान में वैक्सीनेशन प्रोग्राम उतनी रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. जिसका असर विदेशों में काम करने वाले मजदूरों और पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों पर पड़ रहा है. क्योंकि विदेश जाने पर कोविशील्ड वैक्सीन का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. ऐसे में लोगों का वीजा कोविशील्ड वैक्सीन का इंतजार करते-करते एक्सपायर हो रहा है.
पढ़ें: Corona का Delta Variant राजस्थान में विनाशकारी रूप में सामने आया: CM अशोक गहलोत
सीकर जिले के कई लोग विदेशों में काम करते हैं. उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकतर देशों में कोविशील्ड को मान्यता दी गई है. इसलिए विदेश जाने वाले लोगों की सरकार से मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि सीकर के काफी लोग हैं जो विदेश जाने की तैयारी में हैं काम करने या पढ़ाई करने के लिए. ऐसे लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज लगाने के लिए अलग से कैंप लगाया जाएगा.