सीकर. जिले के नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की घोषणा के बाद विधायक सुरेश मोदी का ग्रामीणों ने स्वागत किया. जिले के नीमकाथाना मे राजस्थान के बजट में प्रीतम पूरी कृषि महाविद्यालय खोलने पर ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का स्वागत किया. इसके साथ ही घोड़ी पर बैठा कर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जुलूस निकाला गया.
नीमकाथाना के प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा के बाद मंगलवार को विधायक सुरेश मोदी प्रीतमपुरी पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके साथ ही ढोल नगाड़ों के साथ घोड़ी पर बैठा कर जुलूस निकाला. इस दौरान ग्रामीणों ने सम्मान समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया.
पढ़ें- Exclusive: यह राज बदलने का नहीं, राज में हिस्सेदारी का चुनाव है: रघु शर्मा
जिसमें विधायक सुरेश मोदी और प्रतिभाओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम में नीमकाथाना पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव पूर्व प्रधान कांता प्रसाद शर्मा, कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मदन लाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्य का बखान किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नीमकाथाना में 15 साल में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी थी. लेकिन इस बार बजट में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की सौगात मिली.